घुटन और कफ का तुरंत उपचार


कफ बहुत ज्यादा परेशान करे तो अंगूठे में एक काली मिर्च टेप से चिपका लें। टेप न मिले तो कपड़े से बांध लें। दो घंटे तक आपको कफ से आराम मिलेगा। बहुत ज्यादा देर ना रखें अन्यथा कफ फेफड़ों से चिपक जाएगा। काली मिर्च कूटकर चाय पीने से भी कफ बाहर आता है। यह भी अच्छा उपाय है फेफड़ों को साफ करने का। कफ गाढ़ा हो तो अदरक का प्रयोग बिल्कुल मत करिए वरना वह कफ को और गाढ़ा करके सांस की समस्या बढ़ा देगा। कब अगर पानी बनकर नाक से बाहर आ रहा हो तब अदरक की चाय उपयोगी रहेगी। फेफड़ों में मौजूद कफ को तुरंत शरीर से बाहर करें। मरीज के पास एक बर्तन में रेत भरकर रख दें ताकि वह उस पर थूक सके। यह रेत रोज सुबह बदल दें। 

मैंने सुजोक नहीं सीखा है। यह उपाय अपने अनुभव पर बता रही हूं। यह उपाय थोड़ी थोड़ी देर में करें लगातार ना करें। यह फोटो आंखें ठीक करने के लिए है परंतु इससे फेफड़े भी साफ होते हैं। एक काली मिर्च का दाना साबुत या हल्का कुटा हुआ काफी है।

मरीज को श्वास में सूखापन लगे तो यह काली मिर्च तुरंत हटा दें। इसे रात भर लगा कर सो रहे मरीज के पास रहे ताकि उस को तकलीफ होने पर तुरंत काली मिर्च हटाई जा सके। 

नाखून के ठीक पीछे नाखून के बीचो बीच वाली जगह में एक या दो काली मिर्च चिपका दीजिए और देखिए प्राकृतिक चिकित्सा का जादू! 

ध्यान रहे, यह प्रयोग बहुत सावधानी पूर्वक किया जाना जरूरी है। सुजोक थेरेपी थैरेपिस्ट से और सलाह ले सकते हैं। 


संज्ञा अग्रवाल
पद्मबोध हीलिंग थेरेपी थेरेपिस्ट
बिलासपुर
छत्तीसगढ़
9981143234

Comments