हरिजन की बेटी मेरी बेटी है
सुबह सुबह दिमाग खराब हो गया ... क्यों खोला न्यूज़ चैनल और न्यूज़ में मिसेस गाँधी ...... आज ही क्यों याद आई ... इतने सालों में यह पहली घटना है क्या ऐसी ?
साथ ही कुछ अन्य सवाल भी आज मन में उठे :
प्रश्न - १ ) अरविन्द केजरीवाल आज तक सुरक्षित कैसे हैं ??!!
प्रश्न -२ ) प्रियंका गाँधी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है तो हरिजन की लड़की को जेड ट्रिपल प्लस की सुरक्षा क्यों
न दी जाये ?
'अनामिका ' के जवाब :
जब अपनी लड़की रोई तो दूसरे की लड़की दिखाई दी .... वो भी 'आज ' ही.
उत्तर - १ ) इस बात की कोई गारंटी नही है कि वे कल भी सुरक्षित होंगे. हां आज तक तो वे बचे हुए हैं .
उत्त - २ ) प्रियंका गाँधी को सुरक्षा की आवश्यकता है इसमें संदेह नही है. प्रत्येक तबके के गरीब लोगों जिनमे विशेष रूप से अविवाहित कन्याएं शामिल हैं को भी आज़ाद मगर सुरक्षित माहौल की आवश्यकता है अतः प्रियंका की सुरक्षा में संशोधन कर हरिजन की बेटी की सुरक्षा बढ़ाई जाये.
अंत में, विवादस्पद वक्तव्य देने की बजाए प्रत्येक घर में जल की उपलब्धता और शौचालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध किये जाएँ. वह भी १०० प्रतिशत सरकारी खर्च पर और इसे अनुदान न कहा जाए क्योंकि ये जनता का पैसा है. इसलिए यह खर्च जनता का, जनता को , जनता के लिए ही है.
'अनामिका ' के जवाब :
जब अपनी लड़की रोई तो दूसरे की लड़की दिखाई दी .... वो भी 'आज ' ही.
उत्तर - १ ) इस बात की कोई गारंटी नही है कि वे कल भी सुरक्षित होंगे. हां आज तक तो वे बचे हुए हैं .
उत्त - २ ) प्रियंका गाँधी को सुरक्षा की आवश्यकता है इसमें संदेह नही है. प्रत्येक तबके के गरीब लोगों जिनमे विशेष रूप से अविवाहित कन्याएं शामिल हैं को भी आज़ाद मगर सुरक्षित माहौल की आवश्यकता है अतः प्रियंका की सुरक्षा में संशोधन कर हरिजन की बेटी की सुरक्षा बढ़ाई जाये.
अंत में, विवादस्पद वक्तव्य देने की बजाए प्रत्येक घर में जल की उपलब्धता और शौचालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध किये जाएँ. वह भी १०० प्रतिशत सरकारी खर्च पर और इसे अनुदान न कहा जाए क्योंकि ये जनता का पैसा है. इसलिए यह खर्च जनता का, जनता को , जनता के लिए ही है.
बिल्कुल, सहमत हूं आपसे
ReplyDeleteधन्यवाद महेन्द्रजी .
ReplyDeleteआभार आपका.
Jab tak Aadmi ke man me, aurat ke prati aadhar nahi aata, tab tak aisi ghatnaye hoti rahegi. Aadmi ki yeh soch badalni hogi ki aurat unse kam hasiyat ki he.
ReplyDelete