सदा खुश रहो !!!



जब अपना पेट भरा हो तो दूसरों को तकलीफ में देखकर ऐसे ही हंसी आती है, घर में दूध की कमी नहीं है, चमचों की कमी नहीं है. इनका तो बस एक ही फलसफा है हमें सिखाने के लिए, " द शो मस्ट गो ऑन " . लोग मरते हैं तो  मरें , चाहे अनशन करके या भुखमरी से, हमें क्या ? शोषण से मरें या आत्महत्या से, हमें क्या ? 
परन्तु हमेशा की तरह आज भी हम कल के इस शो से निराश नहीं हैं, बस एक कहावत है याद आ रही है , " जो आज हंस रहा है वो कल रोएगा ". 
- हम भारत के लोग 

Comments

Popular Posts