Sehwag, Sehwaag, Sehwaaagg !!
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग आपकी सोच और उम्मीदों को खुली चुनौती देते हैं. ये वो कारनामा करते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरू २१ मैचों में " मैन ऑफ़ द मैच " बन चुके हैं, इंदौर में सहवाग ने २१९ रन बनाकर वन डे मैचों में इतिहास बना दिया है जिसे छू पाना आसान नहीं, ये हो सकता है कि वो खुद अपना रेकोर्ड तोड़ दें. वीरू के नाम सबसे तेज २५० रन और ३०० रन का भी रिकॉर्ड है जो उन्होंने मात्र २०७ और २७८ गेंदों का सामना कर बना दिए थे. मानना पड़ेगा, दूध में शक्ति होती है. सहवाग के मैदान में उतरने के साथ ही विरोधी टीम अंतर्राष्ट्रीय टीम की बजाय एक साधारण गली-मोहल्ला टीम लगने लगती है.
वह दिन दूर नहीं जब भारत में सहवाग के मंदिर बनेंगे और सहवाग चालीसा भी लिखा जाएगा. आज भारत को बड़ी आसानी से ४०० रन तक पहुँचाने वाले वीरेंदर सहवाग क्रिकेट के भगवान् सचिन (जिन्हें वीरू अपना गुरु मानते हैं) के सामने ही इस तरह का प्रदर्शन कर उन्हें साथ ही साथ गुरु दक्षिणा देते जा रहे हैं. गुरु और चेले की ये जोड़ी बनी रहे, धन्य हैं हम, जो अपनी आँखों से इतिहास बनते देख रहे हैं. उम्मीद है कि इनसे प्रेरित होकर युवा अन्य खेलों में भी इसी तरह के प्रदर्शन करेंगे और खेलों में भारत का उद्धार करेंगे. क्या ख्याल है, इस स्वघोषित "ओल्ड मैन"(उम्र - ३२ वर्ष) के बारे में... ये आज का अपना रिकोर्ड कितने दिनों के अंतराल में स्वयं ही तोड़ देंगे?
Comments
Post a Comment
SHARE YOUR VIEWS WITH READERS.