Karvan
कारवां जुड़ता गया 
राह में बढ़ते-बढ़ते
छोड़ चले थे जिन मुकामों को 
आज उन्हीं की तलाश है 
जैसे रास्ता कोई गोल बना गया
मिलते हैं तो लगता है "तुम?"
नहीं मिलते तो न पता चलता 
दुनिया 'उसकी' , राह 'उसकी' 
जिसे मैं समझी थी अपना 
वह मंजिल भी 'उसकी'
हंसती हूँ, मैं यहाँ क्यों? 
बचपन का खेल याद आ गया 
गोल-गोल रानी , इत्ता-इत्ता पानी
बोल मेरी मछली कित्ता पानी
खुश हूँ, गोल-गोल-गोल.....
इत्ता पानी..... तैरना जानती हूँ अब


Comments
Post a Comment
SHARE YOUR VIEWS WITH READERS.