मायावती की माया
अन्ना हजारे को कोसने वाली मायावती अपने मायाजाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फंस चुकी हैं. उनके नाम से बने गार्डन पहले ही उनकी मंशा जाहित कर रहे थे और अब विकिलीक्स का दावा रही सही कसर निकाल रहा है , ध्यातव्य है कि यूपी में चुनाव सर पर हैं , ऐसे में बहन मायावती को यह खुलासा सत्ताच्युत कर सकता है. अन्ना हजारे के आन्दोलन ने यह साबित कर दिया है कि ईश्वर जाति -धर्म में नहीं बल्कि इंसानियत में बसते हैं जिसे समझने की समझ हम भारतीयों में है.
Comments
Post a Comment
SHARE YOUR VIEWS WITH READERS.