My favourite Shridevi

मेरी एक और फेवरेट फिल्म है। वो सबकी फेवरेट फिल्म है पर वो फिल्म फ्लॉप भी हुई और विवादित भी रही .....'लम्हें' ..
ये श्रीदेवी के करियर की ढलान की शुरुआत थी। इसके बाद और कई फिल्में आईं उनकी पर सब बकवास... लाडला छोड़कर। समय बदल रहा था.. दिवाना की श्रीदेवी लुक अलाइक दिव्या भारती सात समुंदर पार तक सबको लुभा रहीं थीं। चुलबुली और परफेक्ट श्री किसी भी फ्रेम में फिट नहीं बैठ रही थीं। हालत ये थी कि मुझे और कोई भाए न .. उनकी आँखें ... उनका डांस ... उनकी नटखट शैतानियाँ ... पर खुद लगे कि अब इनको सन्यास ले लेना चाहिए।

अब इस बुरे दौर से गुजर रही मुझ मायूस फैन को सहारा मिला स्वीsssssssट क्यूट जूही चावला की पनाह में। जैसे ही सुंदर सी चावला जादू तेरी नजर पर दौड़तीं जातीं हम निकल पड़ते सेम ड्रेस खरीदने। चाहत इतनी जोर मारी कि घूंघट की आड़ से गाना देखने के बाद प्यार राहे इज़हार तक पहुँच गया और उनका एक कंधे दिखाता फुल साइज़ पोस्टर दिवार पे चिपका मारा। ये बात आम ही है .... कि इधर इज़हारे प्यार हुआ ..  उधर सारी बुआओं ने वो कोसा जूही को कि पूछिए मत।

इनके बाद आईं काजोल, करिश्मा, उर्मिला .. सब एक से बढ़कर एक पर ... सब 'उनसे' पानी कम ही थीं।

फिर न जाने कहाँ से आईं हमारी चाँदनी इंगलिश विंगलिश में। उफ्फ़.... वॉट अ ट्रीट इट वॉज़ ... 👌👌👌

तत्पश्चात हम सदमे से बाहर आए......... और गुनगुनाए....
'तू मेरी चाँदनी .....❤❤❤

- पक्की चमची ऑफ श्रीदेवी ☺

Comments