ज़िन्दगी
प्यार का एहसास
एहसास से बना प्यार
पलकों में बैठी ज़िन्दगी
आँखों की चमक
भावों की धमक
अधरों में मुस्कुराती ज़िन्दगी
बालों सी रेशम
साँसों सी गरम
हवा में तैरती ज़िन्दगी
स्वर से उपजी
मौन से पली
अनंत में पसरी ज़िन्दगी
न जन्म न मरण
न विस्मरण न स्मरण
बिना किसी कारण ज़िन्दगी
प्यार का एहसास
एहसास से बना प्यार
पलकों में बैठी ज़िन्दगी
एहसास से बना प्यार
पलकों में बैठी ज़िन्दगी
आँखों की चमक
भावों की धमक
अधरों में मुस्कुराती ज़िन्दगी
बालों सी रेशम
साँसों सी गरम
हवा में तैरती ज़िन्दगी
स्वर से उपजी
मौन से पली
अनंत में पसरी ज़िन्दगी
न जन्म न मरण
न विस्मरण न स्मरण
बिना किसी कारण ज़िन्दगी
प्यार का एहसास
एहसास से बना प्यार
पलकों में बैठी ज़िन्दगी
Comments
Post a Comment
SHARE YOUR VIEWS WITH READERS.